खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। 14 नवंबर को प्रदेश भर के साथ ही हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला टोलागांव में बाल दिवस मनाया गया। जहां स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों सहित अन्य स्टॉल लगाकर उद्यमिता व कौशल को ग्रामवासियों के समक्ष रखने का प्रयास किया। जहां विभिन्न स्टॉलों में पहुंचकर अतिथियों ने व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन ही सर्वश्रेष्ठ समय है जिसमें अपने हुनर व कौशल के माध्यम से समाज को राह दिखाते हुए अपने परिवार व शाला का नाम रोशन कर सकते हैं।
ग्राम टोलागांव के हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला में मुख्य अतिथि के रुप में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल पहुंचे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू,जनपद सदस्य खेमेश्वरी वर्मा,सरपंच मनोज साहू,शाला विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु दास साहू,नारायण साहू,देवेन्द्र साहू,टहल दास साहू,भक्तु साहू,संतराम साहू,प्राचार्य डी के साहू,ठाकुर सर सहित तीनों स्कूलों के शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।
तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।