खैरागढ़। छुईखदान गंडई जिले में बनने जा रहे सिद्धबाबा जलाशय सहित प्रधानपाट बैराज व अन्य किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि छुईखदान ब्लॉक में बनाये जा रहे सिद्धबाबा जलाशय के लिए पुनः सर्वेक्षण कराये जाने की जरुरत है जिससे किसानों के हित में बेहतर काम हो पाएगा। उन्होंने किसानों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर भी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्रधानपाट बैराज के टूटे हुए गेट को बनाने व पांडादाह स्थित आमनेर नदी पर एनीकट बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही जिला पदाधिकारी व सदस्यगण कमलेश यदु,रेखचंद जंघेल,संतोष डड़सेना,अशोक सहित अन्य मौजूद थे।
तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।