दीवाली में दोस्त से मिलने खैरागढ़ पहुंचे युवक की बाइक जलकर खाक।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़। दीपावली पर्व के दौरान अपने दोस्त से मिलने आये युवक की खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई जिससे उसकी पल्सर बाइक जलकर खाक हो गई।

 

जानकारी अनुसार भिलाई निवासी युवक प्रतीक व्यास दिवाली की बधाई देने अपने मित्रों से मिलने शहर पहुंचा और संगीत विवि कैंपस एक परिसर में पल्सर एनएस 160 मोटर साइकिल खड़ी करके बातचीत कर रहा था महज दस मिनट में अचानक गाड़ी में तेज आवाज से आग लग गईं कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही आग के शोलों ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। घबराए युवकों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना परिजनों को दी और तत्काल कंपनी से आदमी बुलाकर उसे भेजा। पता चला है कि उन्होंने वाहन जलने की सूचना बीमा कंपनी को दी है जिसके बाद पुलिस तक मामला नही पहुंचा है।