51 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ की समीक्षा बैठक संपन्न।

खैरागढ़। खैरागढ़ नगर के बम्बई बाज बांके बिहारी मंदिर में राष्ट्र जागरण अभियान के अंतर्गत 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। सर्व प्रथम मां गायत्री के श्री चरणों को प्रणाम करते हुए बाबू लाल विश्वकर्मा जी ने पूर्व में लिए गए निर्णय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया और समीक्षा करने के लिए सभी का व्यक्तिगत विचार आमंत्रित किया। फतेह मैदान खैरागढ़ में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराने के लिए यज्ञ शाला और प्रवचन पंडाल बनाया जाएगा। भोजनालय टिकरापारा छुई खदान राम मंदिर में रहेगा भोजन बनाने के लिए 40 लोगों की टीम आएगा इसके साथ ही लगभग एक सौ हमारे कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में लगभग 30 किलो शुद्ध घी की आवश्यकता होगी जिसकी व्यवस्था के लिए प्रभु राम वर्मा को जिम्मेदारी दिया गया। जिले में जितने सामाजिक कार्यकर्ता संगठन हैं उन सभी से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए अपील करेंगे। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजन यादव,टी डी वर्मा और उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  नगर पालिका अध्यक्ष के पति की दबंगई : गायों पर चलाया एयर गन, पहले भी आ चुका है गोहत्या में नाम, अब पकड़े गए

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री,मंत्री मंडल,विधान सभा अध्यक्ष,सांसद,विधायक सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करते हुए स्थानीय स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए निवेदन किया जाएगा।गुलाब चोपड़ा ने अपना विचार रखते हुए कहा कि भोजनालय संचालन के लिए अंश दान और अन्न दान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार की ओर से या स्मृति में एक समय के भोजन की सहमति देता है तो ऐसे लोगों को आमंत्रित करते हुए सहयोग लेना चाहिए एक समय का 401 और दो समय का 701 रुपया सहयोग राशि के लिए प्रेरित कर सकते हैं और उनका नाम वहां पर लिखकर लगा सकते हैं कार्यक्रम में यज्ञ शाला की तैयारी महिला प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर,नीलिमा गोस्वामी,दुर्गेश नंदनी,रोहनी जंघेल की टीम के द्वारा किया जाएगा।

समयदानी कार्यकर्ता को एकत्रित करने की जिम्मेदारी ईश्वर साहू,प्रकाश साहू,राम कुमार देशमुख को दिया गया। स्थानीय कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को दिया गया जो भी प्रचार प्रसार सामग्री है उनसे प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए अंश दान और अन्न दान की व्यवस्था कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष गुलाब चोपड़ा को जिम्मेदारी देते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों,व्यवसायी संगठन से संपर्क बनाने की सहमति बनी। जिला समन्वयक प्रभात साहू और सह समन्वयक प्रभु राम वर्मा ने सभी वार्डों में दीप यज्ञ और डोर टू डोर आमंत्रण की व्यवस्था बनाने की बात कहीं खैरागढ़ नगर सहित आसपास के 15 गांव में प्रचार प्रसार की व्यवस्था बनाने की बात कहीं ।कार्यक्रम की मीडिया कवरेज की जिम्मेदारी तुलेश्वर कुमार सेन को दिया गया आगामी बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की जाएगी साथ ही स्थानीय विभागों की सूचना के साथ जिम्मेदारी दिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े :  लोहारीडीह घटना पर सियासी हलचल: कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान

आज की बैठक में प्रमुख रूप से जयप्रकाश सिन्हा जोन प्रभारी डोंगरगांव राजनांदगांव,प्रभात साहू जिला समन्वयक ठेलकाडीह,प्रभु राम वर्मा सह समन्वयक ठंडार,गुलाब चोपड़ा कोषाध्यक्ष खैरागढ़,डॉ प्रशांत,रामकुमार देशमुख,रोहनी जंघेल,छोटू वर्मा लोहारा,ईश्वर साहू शेरगढ़,आशीष मालवीय,धनऊ राम साहू मुढ़ीपार,राजन यादव,दुर्गेश नंदनी,टी डी वर्मा,गिरजा चंद्राकर,नीलिमा गोस्वामी भेषमणी साहू,कमल सिंह ठाकुर,भगीरथी वर्मा,मीडिया प्रभारी तुलेश्वर कुमार सेन आदि उपस्थित रहे।

 

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO