गुमानपुर में हुए महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

साकेत श्रीवास्तव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़. 7 फरवरी को मुढ़ीपार की रहने वाली 55 वर्षीय पुनीता सिन्हा का शव संदिग्ध हालत में ग्राम गुमानपुर खार में मिला था, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची गातापार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अब गातापार पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से पुनीता सिन्हा के हत्या के आरोपी सेवक राम खेलवार, पिता मानसिंह खेलवार, उम्र 45 वर्ष निवासी लालमाटी ग्राम मूढ़ीपार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

आरोपी मृतका का पड़ोसी था और घटना दिनांक को लगभग शाम 7 बजे मृतिका के दुकान के पास अपने बाइक से कुछ काम से गया था जहां से वापस आते समय मृतिका को ग्राम मूढ़ीपार से लालमाटी की ओर अकेले जाते देख उसके पहने हुए गहनों को लूटने की नियत से मृतिका पुनीता को जा कर बोला की उसके बेटे प्रकाश सिन्हा को कुछ लोग ग्राम गुमानपुर खार में पकड़ कर मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे है।

आरोपी की बातों में आकर मृतका पुनीता उसके साथ उसकी मोटर साइकिल में बैठ कर ग्राम गुमानपुर खार चली गई, जहां आरोपी ने लूट की इरादे से महिला को जमीन में पटक दिया जिससे महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने महिला की साड़ी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी, और उसके गहने लूट कर भाग गया और अगले दिन पुलिस से बचने के लिए सारे गहनों को ग्राम सोनभट्टा नाला के पास छुपाकर रख दिया, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चोरी किए गए गहनों को बरामद कर जप्त किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक आलोक साहू, निरीक्षक अनिल शर्मा सउनि टैलेश सिंह, सउनि रोहित रजक,प्रआर कमलेश श्रीवास्तव महिला आरक्षक मनभा मार्को की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *