संगठन के नेताओं को सहकारी समितियों में मिली जिम्मेदारी। नरोत्तम सिन्हा,पूरन जंघेल,हरप्रसाद बने अध्यक्ष।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू द्वारा आज जिले के अंतर्गत आने वाले सहकारी समितियों में अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें ज्यादातर सहकारी समितियों में संगठन के ही नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब संगठन के पदाधिकारियों को ही सहकारी समितियों में अध्यक्ष बनाकर दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

संगठन के इन पदाधिकारियों को बनाया गया है सहकारी समिति का अध्यक्ष।

जिला अध्यक्ष घम्मन साहू द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक जिला भाजपा के महामंत्री पूरन जंघेल को सहकारी समिति उदयपुर,पांडादाह मंडल के अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा को सहकारी समिति मुढ़ीपार,पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरप्रसाद वर्मा को सहकारी समिति बाजार अतरिया,पारासर ठाकरे को सहकारी समिति रामपुर व ललित सोनी को सहकारी समिति नचनिया का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा कई और संगठन के नेता हैं जिन्हें भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।