खैरागढ़। शहर के मनोहर गौशाला में गौ सेवक चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गायों को पार्टी दी है। ट्रक व पिकअप में भरकर 2000 किलो फल – सब्जियां मनोहर गौशाला लाई गई जिसे खूबसूरत रंगोली की तरह सजाया गया। फल और सब्जियों से बनी इस रंगोली में लगभग 8 से 9 घंटे का समय लगा व लगभग 1 लाख रुपये की लागत आई।
अपने जन्मदिन के अवसर पर 200 गायों को फल व सब्जियों की पार्टी देने वाले गौ सेवक चमन डाकलिया ने बताया कि वो पिछले 9 सालों से ऐसा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि शुरुआत में मैंने गायों को 100 रोटियां खिलाई थी इसके बाद कभी गुड़ की रोटी तो कभी लापसी गायों को खिलाई,ड्राई फ्रूट की पार्टी भी गायों को दे चुका हूं।
गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन ( पदम डाकलिया ) ने बताया कि गौ भक्त चमन डाकलिया मनोहर गौशाला की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं। यह विशेष रंगोली खैरागढ़ के ही कलाकारों ने बनाई।
इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मनोहर गौशाला में मौजूद रहे।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।