खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे शनिवार खैरागढ़ के दौरे पर पहुंचे। जहां जिला पत्रकार संघ खैरागढ़ के संरक्षकगणों,पदाधिकारियों व सदस्यों ने सांसद संतोष पांडे से मुलाकात की।
बता दें कि जिला पत्रकार संघ खैरागढ़ के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सांसद संतोष पांडे के मद से 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद सांसद के खैरागढ़ प्रवास के दौरान स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक गण बंटी तिवारी,भागवत शरण सिंह, खिलेंद्र नामदेव,अनुराग तुरे की मौजूदगी में संघ के सदस्यों ने सांसद संतोष पांडे का पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया। इस दौरान सांसद संतोष पांडे ने सहयोग के लिए भविष्य में भी हर संभव प्रयास करने की बात कही।
तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।