साकेत श्रीवास्तव
खैरागढ़. जिले में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों का दौरा कर जनता को लुभाने में पूरा जोर लगा रहे हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र की कई सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस नेताओं को टिकट न मिलने पर अब वो बागी होकर चुनाव लड़ रहे है और बैनर पोस्टर लगाकर खुद को कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी बता कर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के फोटो लगा रहे है कांग्रेस के जिला सहित प्रदेश के कई बड़े नेता भी इन बागियों के पक्ष में खुलकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में जनता के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जनता समर्पित और अधिकृत के फेर में उलझती हुई नजर आ रही है ऐसे में क्या कांग्रेस अधिकृत और समर्पित की लड़ाई में भाजपा बाजी मार जाएगी ये देखने वाली बात होगी।
वहीं कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी इस मामले की शिकायत हाई कमान से कर चुके है, लेकिन हाइकमान द्वारा इन बागियों पर कोई कार्यवाही न करना कई सवाल खड़े करता है।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।