खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज आयोजित आबकारी आरक्षक परीक्षा के दौरान खैरागढ़ में जमकर हंगामा हो गया। ड्रेस कोड के नाम पर हंगामा इतना बढ़ा कि अभ्यर्थियों द्वारा कलेक्टर निवास का घेराव करने की नौबत तक आ गई। आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा देने खैरागढ़ पहुंचे अभ्यर्थी अव्यवस्था और भ्रम का शिकार हो गये। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे तय था किन्तु परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय सुबह 10 : 30 बजे तक था समय पर पहुंचने के बाद भी सैकड़ों परिक्षार्थियों को ड्रेस बदलने को कहा गया और ड्रेस बदलकर लौटने तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद हो गया जिससे सैकड़ों परिक्षार्थियों में काफी आक्रोश बढ़ा और उन्होंने कलेक्टर बंगले तक पैदल मार्च कर दी जहां वे नारेबाजी करते हुए पहुंचे।
परिक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही करके हमें परीक्षा से वंचित रखा गया है उन्होंने बताया कि वे सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे किंतु ड्रेस कोड के नाम पर उन्हें शर्ट और साड़ी बदलने को कहा गया और कपड़े बदलकर आने तक 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया। खैरागढ़ के परीक्षा केन्द्रों में पीएम श्री बक्शी स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल,रानी रश्मि देवी कॉलेज और डाइट में सबसे अधिक हंगामा हुआ। एक महिला परीक्षार्थी ने बताया कि मुझे साड़ी पहन के आने पर परीक्षा देने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने ससुराल में रहती हूं जहां मुझे सलवार सूट पहनने की अनुमति नही है। मैंने अपने साथ ससुर से छुप कर पढ़ाई करके इस परीक्षा के लिए तैयारी की थी और आज मुझे केवल इसलिए परीक्षा देने से रोक दिया गया क्योंकि मैंने साड़ी पहनी है।
कलेक्टर बंगले का के बाहर जमकर नारेबाजी।
इन सबके बाद जमकर हंगामा हुआ और आक्रोशित परीक्षार्थी कलेक्टर बंगले तक पहुंच गये। आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ो परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद्द करो जैसे नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इन नाराज परीक्षार्थियों ने कलेक्टर बंगले के सामने खैरागढ़ – कवर्धा मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया और कलेक्टर बंगले में दाखिल होने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद वहां पर मौजूद खैरागढ़ के थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने परीक्षार्थियों को कलेक्टर बंगले में दाखिल होने से रोका।
नाराज परीक्षार्थियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम।
परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों द्वारा नारेबाजी और हंगामा करने के बाद एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू और डिप्टी कलेक्टर व भर्ती परीक्षा की नोडल अधिकारी रेणुका रात्रे ने छात्रों से चर्चा कर उन्हें समझाइस दी। जिसके बाद नाराज परीक्षार्थियों ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि ने लगाया आरोप।
खैरागढ़ विधायक के प्रतिनिधि मां लखन देवांगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगार युवाओं से पहले तो शुल्क वसूला और फिर उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया। हमारी सरकार ने व्यापमं की परीक्षाएं निःशुल्क आयोजित की थी यह सरकार सरासर अन्याय कर रही है।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।