खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। यादव ठेठवार समाज के पांडादाह राज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रांत कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के प्रमुख राजू यादव ने बताया कि ठेठवार समाज छत्तीसगढ़ के समस्त यादव बंधुओ में समरसता स्थापित करने,मेल मिलाप करने एवं सामाजिक स्थिति की डोर को मजबूत बनाने के लिए निरंतर छत्तीसगढ़ में समरसता यात्रा निकाली जा रही है। जिसके प्रथम चरण में बस्तर द्वितीय चरण में सरगुजा की यात्रा की गई जिसमें उस क्षेत्र के यादव बंधुओ के द्वारा उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। उसी कड़ी में तीसरी समरसता यात्रा 22 मार्च 2025 को रायपुर से धमधा, खैरागढ़,पांडादाह होते हुए लांजी ,कन्या भेड़ाघाट कवर्धा,गंडई व छुईखदान के ठेठवार बंधुओ से मेल मिलाप करते हुए आगे बढ़ेगी। जिसके स्वागत के लिए इस क्षेत्र के ठेठवार बंधुओ में खुशी व उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसमें खैरागढ़,पांडादाह,लांजी,कन्या कवर्धा,गंडई आदि जगहों पर मंचीय कार्यक्रम करते हुए समाज कल्याण व एकजुटता बनाए रखने के बारे में चर्चा की जाएगी।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।