श्री जगन्नाथ मंदिर,पांडादाह पर प्रकाशित होगी स्मारिका : समिति ने मांगा भक्तों से सहयोग।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। पांडादाह में स्थित ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ जी मंदिर जिसे श्री बल्देव जी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और रानी सूर्यमुखी देवी संपदा न्यास पर एक विशेष स्मारिका प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है। इस स्मारिका का उद्देश्य मंदिर और न्यास के समृद्ध इतिहास,संस्कृति और आध्यात्मिक महत्व को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना है।

मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मिहिर झा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्मारिका मंदिर और न्यास के गौरव को दर्शाने का एक प्रयास है। उन्होंने भक्तों और स्थानीय निवासियों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग की विनम्र अपील की है। उनका कहना है कि भक्तों द्वारा दिए गए योगदान से स्मारिका की प्रामाणिकता और व्यापकता बढ़ेगी।

समिति ने भक्तों से अनुरोध किया है कि यदि उनके पास मंदिर से संबंधित कोई भी ऐतिहासिक जानकारी,दुर्लभ तस्वीरें,पुरानी पांडुलिपियां,मौखिक रूप से प्रचलित कहानियां हों तो उसे स्मारिका का लेखन कार्य कर रहे साहित्यकार डॉ. प्रशांत झा अथवा पत्रकार व लेखक रवींद्र पांडेय को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें।

पंडित झा ने कहा कि भक्तों का सहयोग इस प्रकाशन में अत्यंत महत्वपूर्ण होगा और यह मंदिर व न्यास के इतिहास को जीवंत बनाए रखने में सहायक होगा।