खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। शनिवार को अचानक आई बाढ़ ने एक ओर जहां खैरागढ़ नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। वहीं दूसरी ओर इस बाढ़ के दौरान कुछ युवक बाढ़ के पानी में नहा रहे थे जिसमें तुरकारी पारा निवासी युवक अमित यादव कल से लापता था जिसे खोजने आज सुबह से गोताखोरों की टीम लगी हुई थी आखिरकार आज शाम नाले के अंतिम छोर पर अमित यादव का शव मिला है जिसके बाद मृतक के परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि शनिवार को अचानक आई बाढ़ के ने जहां नगरवासियों को मुश्किल में डाला,वहीं प्रशासन की लापरवाही ने हालात और बिगाड़ दिये। बाढ़ का पानी जब कम होने लगा,तब कहीं जाकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया।
हालाकि पुलिस ने देर से ही सही पर जब लोगों को अलर्ट करना और समझाइश देना शुरू किया फिर भी कुछ युवाओं ने बाढ़ के पानी में नहाना जारी रखा। जिनमें अमित भी अपने साथियों के साथ था तभी नहाने के दौरान वह तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया।
देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खैरागढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू युवक की खोजबीन शुरू कराई लेकिन देर रात तक कोई सुराग नही मिला पाया।
युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम आज सुबह से रेस्क्यू चला रही थी जिसमें अब जाकर युवक को तलाश करने में सफलता मिली है।
अमित यादव अपने परिवार का इकलौता बेटा था। कुछ महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था और घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। वह नगर की एक मुर्गा दुकान में काम कर परिवार का भरण-पोषण करता है। अमित की तीन बहनें हैं और उसके लापता होने की खबर से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। जिसके बाद अब जाकर लापता युवक का शव मिला है जिसे देखकर युवक के परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।