सरस्वती यदु ने जमा किया SIR फॉर्म। मतदाताओं से SIR के लिए कर रही अपील।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़ टाइम्स/खैरागढ़। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मतदाताओं द्वारा अपनी जानकारी भरकर SIR फॉर्म जमा किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत खैरागढ़ के क्षेत्र क्रमांक 14 की जनपद सदस्य सरस्वती यदु ने बीते दिनों अपने निवास ग्राम पंचायत पांडादाह में मतदाता गहन पुनरीक्षण का फॉर्म भरकर जमा किया। साथ ही अपने क्षेत्र के मतदाताओं से SIR फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की है। जनपद सदस्य सरस्वती यदु अपने क्षेत्र के साथ ही साथ अन्य लोगों को भी जागरुक करने का काम कर रही हैं।

बता दें कि अभी भी काफी लोगों ने SIR फॉर्म जमा नही किया है। ऐसे मतदाताओं को 4 दिसंबर तक फॉर्म जमा किया जाना है।

पांडादाह क्षेत्र क्रमांक 14 की जनपद पंचायत सदस्य सरस्वती यदु के फॉर्म जमा करने के दौरान ग्राम पंचायत पांडादाह के बीएलओ हेमराज वर्मा,अंजनी कौशिक,ग्राम पंचायत सचिव श्याम धुर्वे सहित मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारीगण,मितानिन पंचगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।