खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पांडादाह में 6 अगस्त को जगन्नाथ मंदिर के सामने पहली बार पार्थिव शिवलिंगों का सामूहिक रूप से महारुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर संगीतमय भजनों के साथ विधि विधान से पार्थिव शिवलिंगों का महारूद्राभिषेक संपन्न हुआ।
जगन्नाथ मंदिर के सामने पहली बार आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए लगभग 21 जोड़े यजमान के साथ ही कुछ बच्चे व बुजुर्ग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूरे विधि-विधान से महारुद्राभिषेक संपन्न होने के बाद पार्थिव शिवलिंगों को लेकर यजमान व ग्रामीण महादेव के जयकारे लगाते हुए आमनेर नदी पहुंचे जहां पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन किया गया। जिसके बाद वापस जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचकर महाप्रसादी वितरण किया गया।
बता दें कि पांडादाह में पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक के लिए वर्तमान में कोई समिति गठित नही की गई है किन्तु पं.अनिल दुबे व सुनील दुबे की पहल पर जनसहयोग से इस महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था।
महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य सरस्वती सन्नी यदु,संतोष कर्ष, सुयश खरे,संजू महाजन,भोला देवांगन,गोपाल देवांगन,संतोष वैष्णव,बंशीलाल वर्मा सहित पांडादाह व आसपास क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण मौजूद रहे।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।