मोदी की गांरटी व विष्णु देव साय की सुशासन पर मोहर: घम्मन साहू

साकेतस्वामी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

 

खैरागढ़. त्रिशास्त्री पंचायत के प्रथम चरण में खैरागढ़ जिला पंचायत 25 जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के 107 पद के लिए गांव की सरकार से अपील की गई है। हेमलता निज़ाम मंडावी, प्रियंकन खम्मन ताम्रकार, विकांत सिंह एवं ललित चोपड़ा, के प्रचंड जीत के साथ छुईखदान जिला पंचायत में भी भाजपा प्रमुख के शेख की एकल जीत के साथ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाने में भाजपा की सफल हस्तियाँ नज़र आ रही हैं।

इसी तरह की ग्राम पंचायत में भी ज्यादातर पंच सरंपच बीजेपी ने जीत हासिल की है जो कि गांव में मोदी जी की कृपा के साथ-साथ विष्णु देव सरकार के 13 महीने के संकल्प में सभी किसान महिला गरीब और छात्रों को फायदा मिलेगा।

घम्मन साहू ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जिला पंचायत के साथ-साथ भाजपा के दिग्गज पंच-सरपंचों के साथ मिलकर जीत हासिल करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *