
खैरागढ़ टाईम्स/केसीजी। खैरागढ़ राजपरिवार की बेटी और जिला पंचायत सदस्य शताक्षी सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिखाई दे रही हैं। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत शताक्षी सिंह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। अब एक बार फिर जिला पंचायत क्षेत्र जालबांधा की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर बड़ी पहल सामने आई है। ग्राम नवागांव जाने हेतु पक्की सड़क निर्माण तथा ग्राम मदराकुही से पांडुका तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने पूर्व में मजबूती से उठाया था।

इसी क्रम में उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर बिना सड़क के वर्तमान समय में ग्रामीणों को हो रही गंभीर परेशानियों से अवगत कराया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी गई है।

बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के विभागीय एसडीओ के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और अधिकारियों को जमीनी हालात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन,शिक्षा,स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार वर्मा,नित्यशरण सिंह,सरपंच, पंचगण,पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों से विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि उक्त सड़कों के निर्माण के लिए वे हर स्तर पर पुरजोर प्रयास करेंगी।

शताक्षी देवव्रत सिंह ने यह भी जानकारी दी कि ग्राम दपका की सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके पुनर्निर्माण को लेकर भी प्रशासन से मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की दिशा में हुई इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।