छुईखदान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

साकेत श्रीवास्तव 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र में जिला पंचायत, जनपद सदस्य, पंच और सरपंच के लिए कल 17 फरवरी को मतदान होना है।

इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने छुईखदान स्थित नए मंगल भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण पश्चात मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और सीईओ पटेल ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल 17 फरवरी छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत मतदान होगा। जिसके लिए आज मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है। निर्वाचन कार्य को सफल बनाने छुईखदान विकासखंड के 107 ग्राम पंचायत हेतु 258 मतदान दल बनाए गए हैं। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सुबह से ही छुईखदान के सामग्री वितरण केन्द्र पहुँचकर मतदान सामग्री को प्राप्त कर उसका मिलान एवं अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, जनपद पंचायत छुईखदान के रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार छुईखदान नेहा ध्रुव सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *