खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जहां छुईखदान निवासी शांतिलाल जैन से 500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट मंगाकर सौरभ जैन नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने बताया कि छुईखदान निवासी व्यापारी शांतिलाल जैन को 15 अप्रैल को सौरभ जैन नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने 500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑर्डर दिया और सीमेंट को मुढ़िया मोहारा छोड़ने बोला।
फोन आने के बाद व्यापारी शांतिलाल जैन ने सौरभ जैन के बताए जगह पर सीमेंट खाली करवा दिया किन्तु सौरभ जैन ने वो सीमेंट किसी और व्यक्ति को बेचकर पैसा ले लिया और व्यापारी शांतिलाल जैन को सीमेंट की रकम 1 लाख 47 हजार 500 रुपये नही दिया। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी शांतिलाल जैन ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ग्राम तरपोंगी थाना धरसींवा निवासी आरोपी देवेन्द्र वर्मा पिता सुखीराम,धमधा निवासी पूरब रजक पिता पंचूराम रजक को धारा 318,(4),3 (5) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।