हाईप्रोफाइल सीट उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी ललित चोपड़ा की शानदार जीत

साकेत श्रीवास्तव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

छुईखदान. 17 फरवरी को छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए।

5 जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में 4 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की वही कांग्रेस 1 ही सीट पर जीत दर्ज कर पाई।

छुईखदान क्षेत्र के 5 जिला पंचायत सीटों में सबसे हाईप्रोफाइल सीट उदयपुर में कांग्रेस अधिकृत और समर्पित प्रत्याशियों की लड़ाई में भाजपा के ललित चोपड़ा ने बाजी मार ली, ललित चोपड़ा के जीत दर्ज करते ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई।

बता दें कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी कामदेव जंघेल को 5511, कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी गुलशन तिवारी को 6501 वोट तो वहीं भाजपा के ललित चोपड़ा को 8142 वोट मिले इस प्रकार ललित चोपड़ा करीब 2060 मतों से विजयी रहे।

अगर गुलशन तिवारी चुनाव न लड़ कर कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी कामदेव के समर्थन में प्रचार करते तो कांग्रेस को करीब 12,000 वोट मिलते और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती लेकिन अधिकृत और समर्पित की लड़ाई ने कांग्रेस के हाथों से जीत छीन ली।

उदयपुर जैसा ही नतीजा क्या जालबाँधा और पांडादाह का भी होगा?


20 फरवरी को खैरागढ़ क्षेत्र में भी चुनाव होने है यहां भी 5 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव सम्पन्न होंगे अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर उदयपुर जैसा ही समीकरण जालबांधा और पांडादाह में भी काम करता है तो क्या फिर से कांग्रेस अधिकृत और समर्पित की लड़ाई में भाजपा प्रत्याशी बाजी मार जायेंगे?

अब ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन अगर ऐसा होता है तो भाजपा का जिला पंचायत में कब्जा करना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *