साकेत श्रीवास्तव
खैरागढ़. पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, जिले में 17 और 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है ऐसे में प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में दौरा कर चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं।
Ò
भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 पांडादाह से दिनेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है बता दें कि दिनेश इससे पूर्व ग्राम पंचायत अमलीडीह कला के सरपंच रह चुके है व वर्तमान में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष के पद पर हैं।
दिनेश वर्मा को जनता का भरपूर आशीर्वाद व समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, दिनेश ने कहा कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो मैं एक बेटा और भाई बनकर जनता की सभी मांग पूरी करूंगा, और शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।