
खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभियान शुरू हो चुका है जिसके बाद प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार प्रसार अभियान में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती सन्नी यदु को गांव गांव में भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। बता दें कि सरस्वती यदु ग्राम पंचायत पांडादाह की निवर्तमान सरपंच हैं जिनके 6 माह के कार्यकाल में ग्राम पंचायत पांडादाह में अनेक विकास के कार्य हुए,विकास कार्य के साथ ही सरस्वती सन्नी यदु के सरल सहज व्यवहार के चलते पांडादाह के साथ ही बेन्द्रीडीह,पिपलाकछार,खम्हारडीह, साल्हेवारा,जंगलपुर,चिखलदाह,कुम्ही,डोलीखार,बरपेलाटोला,व कोयलीकछार में भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। झोपड़ी छाप के चुनाव चिन्ह में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से चुनाव लड़ रही भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती सन्नी यदु ने बताया कि गांव गांव में बुजुर्गों, महिलाओं के आशीर्वाद के साथ ही युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को लेकर वे जनता के बीच जा रही हैं जिससे उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।


तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।