19 समितियों में गड़बड़ी की लिखित शिकायत कार्यवाही 1 केंद्र पर |

खैरागढ़ Times/केसीजी | शासन द्वारा की जा रही धान की खरीदी में तय मानक से अधिक वजन तौलाई के मामले में जिले के सबसे पुराने और विश्वनीय न्यूज पोर्टल खैरागढ़ टाइम्स ने केसीजी जिले की सभी धान उपार्जन केंद्रों की पड़ताल की थी जिसकी खबर में ठाकुरटोला उपार्जन केंद्र की गड़बड़ी उजागर हुई थी खैरागढ़ टाइम्स की खबर के बाद दर्जनों सहकारी समितियों की लिखित शिकायत भी की गई थी। जिसमें कल आखिर कार उपार्जन केंद्र के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

धान की तौलाई में की जा रही थी गड़बड़ी।
बता दें कि केसीजी जिले की अधिकतर उपार्जन केंद्रों में किसानों से 40 किलो 700 ग्राम की जगह 41 किलो 200 ग्राम तक की तौलाई करके खरीदी की जा रही थी। जिस पर खैरागढ़ टाइम्स की टीम ने नचनिया रामपुर साल्हेवारा से लेकर मड़ौदा जालबांधा तथा विचारपुर ठेलकाडीह उपार्जन केंद्रों तक पहुंचकर किसानों से बातचीत करके धान खरीदी में गड़बड़ी की जमीनी हकीकत को सामने लाने का काम किया था। खैरागढ़ टाइम्स की इस खास पड़ताल में धान उपार्जन केंद्र ठाकुरटोला में किसान ने बताया था कि कैसे उपार्जन केंद्र के प्रभारी द्वारा तौलाई में अधिक धान लिया जाता है। ठाकुरटोला के किसान ने यह भी बताया था कि कोई भी किसान अपनी स्वेच्छा से अधिक धान नही देते,बल्कि धान बेचने की मजबूरी में वे अधिक वजन तौलाई का विरोध नही कर पाते।

खैरागढ़ टाइम्स की खबर और रिपोर्टर की शिकायत के बाद कार्यवाही।
पैलीमेटा – ठाकुरटोला में कवरेज के दौरान पैलीमेटा के कर्मचारी ने अधिक वजन तौलाई के मामले में खैरागढ़ टाइम्स के रिपोर्टर से बहस भी की थी जिसके बाद रिपोर्टर ने पैलीमेटा – ठाकुरटोला उपार्जन केंद्रों की शिकायत भी की थी। जिसकी शिकायत के बाद आखिरकार गुरुवार को खैरागढ़ टाइम्स की खबर सच साबित हुई और अधिकारियों के निरीक्षण में तौलाई में अनियमितता पाए जाने पर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि खैरागढ़ टाइम्स के रिपोर्टर तुलेश सिन्हा ने 19 धान उपार्जन केंद्रों की लिखित शिकायत की है जिसमें से केवल ठाकुरटोला उपार्जन केंद्र में कार्यवाही सामने आई है।

संयुक्त टीम की कार्यवाही। 19 समितियों में शिकायत के बाद गठित की गई टीम|
धान उपार्जन केंद्र में तौलाई में अनियमितता की शिकायत 19 समितियों के नाम से की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने उपार्जन केंद्र ठाकुरटोला में बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे, जिला खाद्य अधिकारी भुवनेश्वर चेलक, सहायक आयुक्त सहकारिता आरके झा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आलोक शर्मा सहित खाद्य एवं सहकारिता विभाग की टीम शामिल थी। जिनके निरीक्षण में भौतिक सत्यापन में पाया गया कि की कुछ बोरों में अधिक धान व कुछ में कम धान दर्ज किया गया। जो शासन के दिशा निर्देश का उल्लंघन है इस घोर लापरवाही के चलते संबंधित बोर्ड द्वारा उपार्जन केंद्र प्रभारी गौतरिहा साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। खैरागढ़ टाइम्स के रिपोर्टर तुलेश सिन्हा ने 19 समितियों की लिखित शिकायत की है जिसमें अभी कार्यवाही शेष है |

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी उपार्जन केंद्र प्रभारियों को शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए हैं।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।