साकेत श्रीवास्तव
खैरागढ़. क्षेत्र में 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने है ऐसे में चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी रमेश सिन्हा के नेतृत्व में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब की पतासाजी में आबकारी विभाग की टीम जुटी हुई थी, इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम देवरी के रहने वाले भगवान सिंह वर्मा, पिता शत्रुहन वर्मा के खेत में बने मकान में तलाशी लेने पर 50 पेटी मध्यप्रदेश में बिक्री हेतु मदिरा जब्त की गई, पेटियों में बंद शराब की बोतलों की संख्या 2500 व कीमत करीब 2 लाख 25 हजार है, जब्त की गई शराब को क्षेत्र में होने वाले चुनाव में खपाने का शक है।
संपूर्ण कार्यवाही में वृत्त प्रभारी विजेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।