1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते अमीन पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथों गिरफ्तार |

खैरागढ़ टाइम्स/रायपुर। वर्तमान समय में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी आम बात हो गई है। आए दिन कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है। अब एक बार फिर जांजगीर चांपा जिले से ऐसी खबर सामने आई है। जहां पर एसडीएम कार्यालय के भू अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर एक किसान से 1 लाख 80 हजार रुपयों की मांग की थी। जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत।

मामला जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा का है। जहां एक किसान की जमीन को सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा अधिग्रहण किया गया था। जिसकी मुआवजा राशि 35 लाख रुपये किसान को मिलना था। जिसके लिए भू अर्जन शाखा में पदस्थ मुआवजे का काम देखने वाले अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ये दोनों मिलकर किसान से 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। शिकायत के बाद आज जैसे ही अमीन पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किसान से रिश्वत ली। तो पहले से तैयार एसीबी की टीम ने दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *