गांव चलो घर चलो अभियान के अंतर्गत पिपलाकछार में चलाया गया अभियान।

 

oppo_0

खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पश्चात प्रदेश भाजपा के निर्देश पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार व गांव चलो घर चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलाकछार में शीतला मंदिर,सार्वजनिक मंच के आसपास स्वच्छता अभियान के साथ ही भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात व ग्राम पं पिपलाकछार के लोगों के साथ बैठकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य व कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती सरस्वती यदु,जिला पं के पूर्व सभापति व कार्यक्रम के संयोजक श्रीमति लिमेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत पिपलाकछार के सरपंच हेमिन देवदास,भाजपा कार्यकर्ता रुपलाल देवांगन,अनूप देवांगन,योगेश देवांगन,उप सरपंच ओमप्रकाश देवांगन, कामता प्रसाद देवांगन,दिवेश देवांगन,नीराबाई देवांगन,भारती वर्मा,टिमेश्वरी साहू,सूरजा पटेल, रेखाबाई पटेल,लीलाबाई वर्मा, बैनलाल कंवर,बेनबाई साहू,सेवती देवांगन रमशीला कंवर,

सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता,पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान मौजूद ग्रामवासियों को भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ गांव की प्रमुख समस्याओं व उसके समाधान को लेकर चर्चा हुई।

oppo_0

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *