
खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में अधिक बारिश होने के पश्चात सोयाबीन लगाए हुए किसानों की चिंता बढ़ गई है। अतिवृष्टि के बाद सोयाबीन की फसल लगभग खराब हो गई है। जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर सोयाबीन की खेती करने वाले किसान काफी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जहां किसानों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा बताई व फसल का सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। किसानों ने बताया की फसल लगभग खराब हो गई है।

जिससे सोयाबीन बेचकर दिवाली मनाने की उम्मीद कर रहे छोटे किसानों के सामने त्यौहारी सीजन में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसल 80 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है। जिसे अगर बाजार में बेचने जाएं तो व्यापारी 2 – 4 रुपये किलो के भाव में ही खरीदेंगे। ऐसे में किसानों का क्या होगा ? अब ऐसे में उनकी मांग पूरी नही होगी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।