खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी की नई दरें लागू की गई जिसके अनुसार अब गरीब,मध्यम वर्गीय परिवार व किसान सहित विभिन्न वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। जीएसटी काऊंसिल के इस फैसले के बाद खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के सहकार भारती प्रमुख नरेंद्र सोनी ने सरकार का आभार जताया है। सहकार भारती प्रमुख नरेंद्र सोनी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा जीएसटी दरों में कमी कर भारतीय नागरिकों को महंगाई से बड़ी राहत प्रदान की है। इस निर्णय से औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार नए रोजगार सृजन व्यापार में वृद्धि तथा घरेलू बचत को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोकल स्वदेशी वस्तुओं,भारत में निर्मित उत्पादों और सेवाओं की खरीद के प्रति नागरिकों को सामर्थ्य प्रेरणा और प्रतिस्पर्धात्मक प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सहकार भारती को ऐसा विश्वास है कि इस गतिशील निर्णय से अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा और ऊंचाई प्राप्त होगी।
सहकार भारती प्रमुख नरेंद्र सोनी ने कहा कि सहकार भारती पूरे सहकारिता जगत की ओर से केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल का विशेष अभिनंदन करती है। क्यूंकि जीएसटी काउंसिल के निर्णय से जीएसटी दरों में भारी कमी कर भारतीय नागरिकों को महंगाई से बड़ी राहत प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जीवन व स्वास्थ्य बीमा में सेवा में छूट के कारण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा। विशेषकर निम्न और मध्यम वर्ग को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल के इस ऐतिहासिक निर्णय से सहकार भारती पूरे सहकारिता जगत की ओर से केंद्र सरकार का विशेष अभिनंदन करती है

तुलेश सिन्हा खैरागढ़ टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।