कलेक्टोरेट के सामने स्वीफ्ट को ठोकर मारते हुए पलटी कार।

खैरागढ़ टाइम्स/केसीजी। खैरागढ़ कलेक्टोरेट के सामने बीती रात करीब 11.30 बजे टिकरापारा मोड़ पर खैरागढ़ के एक व्यापारी की तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी एक दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मारती हुई पलट गई। जिससे दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं कार सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के गोल बाजार निवासी कपिल बैद अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी कार स्विफ्ट डिजायर(CG 08 AG 0403) से शादी समारोह में शामिल होने छुईखदान गए थे, जहां से करीब 11.30 बजे वे छुईखदान से वापस खैरागढ़ लौट रहे थे जैसे ही उनकी कार कलेक्टोरेट के पास पहुंची कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी उबैद खान की स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मारती हुई पलट गई। हादसे में कार में सवार कपिल बैद व उनके रिश्तेदारों को हल्की फुल्की चोटें आई है।