पुल नहीं तो वोट नहीं: ग्राम कुर्रूभांट के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

साकेत श्रीवास्तव 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खैरागढ़. क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ग्राम कुर्रूभांट के ग्रामीणों ने नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है, ग्रामीण आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कुर्रूभांट और ग्राम चिचका के बीच बहने वाली नदी पर बना पुलिया पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है बिना छड़ के पुल का निर्माण किया गया था जिसकी वजह से पुल ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया, पुल न होने से हमें आवाजाही के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गर्मी के दिनों में नदी सुखी रहती है तो नदी पार करके चले जाते हैं लेकिन बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।

चुनाव से पहले नेता करते है वादा चुनाव जीतते ही भूल जाते हैं 

पुल के पुननिर्माण के लिए हम विधायक, सांसद सहित अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है नेता हर बार चुनाव के पहले आते है और पुल के निर्माण करवाने का वादा करके चले जाते हैं और जितने के बाद भूल जाते है अब नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर हमने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *